कराची : पाक चुनाव में फर्जीवाड़े के दावे सच? खाली मिले 5 बैलट बॉक्स

कराची : पाकिस्तान चुनाव के नतीजों से पहले ही देश की राजनीतिक पार्टियां और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे थे। अब देश के कराची और सियालकोट शहरों में सडक़ किनारे 5 खाली बैलट बॉक्स और एक दर्जन से ज्यादा बैलट पेपर मिले हैं, जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के चुनाव आयोग के दावे पर फिर से संदेह खड़ा हो गया है।
5 खाली बैलट बॉक्स और एक दर्जन से ज्यादा बैलट पेपर मिले
चुनाव पर्यवेक्षकों के यूरोपीय संघ की एक टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के दौरान स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति बाधित हुई और प्रचार के दौरान उम्मीदवारों को समान अवसर नहीं मिले। चुनावों में फर्जीवाड़े के आरोप लगाते हुए कई दलों की हुई बैठक में देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। इस बैठक में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज भी शामिल थी जिसने परिणामों को खारिज कर दिया और फिर से पारदर्शी चुनाव कराने की मांग की।
देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी दी गई
डॉन अखबार में डीआईजी पुलिस अमीर फारूकी को यह कहते हुए कोट किया गया है कि एनए-241 सीट से पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार मोअज्जम अली कुरैशी ने पुलिस को शहर के कयूमाबाद इलाके में कचरे के ढेर में मतपत्र पड़े होने की सूचना दी। रिपोर्ट के मुताबिक, सियालकोट में कैंटोनमेंट इलाके के कश्मीर पार्क में लोगों को पांच बैलट बॉक्स मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने खाली मतपेटियां फेंकी हैं।