छत्तीसगढ़ में आज 229 नए संक्रमित, 2 की मौत, लॉकडाउन में लगा कोरोना पर थोड़ा ब्रेक !
रायपुर, छत्तीसगढ़ में आज लगातार दूसरे दिन में संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है, छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 229 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 8515 हो गई है. वहीं . छत्तीसगढ़ में 2831 एक्टिव केस है.
आज 197 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसके बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 5636 हो गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा 48 तक पहुंच गया है ।
आज जो कोरोना संक्रमित मरीज मिले उनमें रायपुर से एक बार फिर सबसे ज्यादा 98 मरीज मिले हैं, राजनांदगांव से 59, बिलासपुर से 15, बलौदा बाजार से 14, दुर्ग से 13, सूरजपुर से 9, कोंडागांव से 4, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़ और बस्तर से 3-3, धमतरी से 2 जबकि कबीरधाम, कोरबा, और सरगुजा से एक-एक मरीज आज मिले हैं ।
आज दो लोगों की जो मौत हुई है उनमें 70 साल के बैकुंठपुर के रहने वाले बुजुर्गों जो पहले से फेंफड़ों की बीमारी से ग्रस्त थे. जबकि चरोदा भिलाई के रहने वाले एक शख्स की प्राइवेट अस्पताल में मौत हुई है. सांस लेने में समस्या की वजह से उनकी मौत हुई है जबकि उनके दोनों फैंफड़ों में निमोनिया भी पाया गया है ।