धार्मिक कट्टरता की पराकाष्ठा: ईशनिंदा के आरोपी अमेरिकी नागरिक को जज के सामने मार दी गई गोली
नईदिल्ली, पाकिस्तान में धार्मिक कटरता किस कदर लोगों में समाई हुई है, इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब पाकिस्तान के कोर्ट रूम में अमेरिका के एक नागरिका ताहिर नसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इसके बाद अमेरिका ने इस घटना की निंदा की है. अमेरिका ने कहा कि उसकी संवेदना ताहिर नसीम के परिवार के साथ है जो एक अमेरिकी नागरिक था। अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से कहा है कि वह तत्काल ऐसे कदम उठाए और बदलाव लेकर आए ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाएं फिर नहीं हों।
पुलिस ने बताया कि ताहिर अहमद नसीम को ईशनिंदा के आरोप में दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि ईशनिंदा को लेकर मुकदमे का सामना कर रहे अहमदी समुदाय के एक व्यक्ति की बुधवार को पेशावर की एक अदालत में जज के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।