कोरोना वायरस से संक्रमित शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में दीपक जलाकर मनाया दीपोत्सव
भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इस वक्त वे अस्पताल में हैं. अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। #RamTemple
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राम हमारे अस्तित्व, आराध्य, प्राण हैं। वे हमारे रोम-रोम में बसे हैं। लंबे संघर्ष के बाद रामभक्तों की तपस्या और बलिदान के बाद एक संकल्प पूरा हो रहा है। कल 5 अगस्त को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन होगा। सारा देश प्रसन्न है ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।