लवरात्रि के प्रमोशन में हॉट लुक में दिखीं वारिना हुसैन

आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने हाल ही में बांद्रा के एक कॉलेज का दौरा किया था जहां यह युवा जोड़ी स्टूडेंट के बीच अपनी फिल्म लवरात्रि का प्रमोशन करते हुए नजऱ आई. अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद लावरात्रि काफी चर्चा में है. अपनी फि़ल्म के प्रमोशन के लिए न्यू कमर जोड़ी आर.डी नेशनल कॉलेज पहुंची थी जहां सभी स्टूडेंट्स ने तालियों और उत्साह के साथ बॉलीवुड की इस नई जोड़ी का स्वागत किया.
जिसके बाद उन्होंने अपने स्टूडेंट फैन्स के साथ बातचीत की और हाल ही में रिलीज हुए गरबा एंथम चोगाड़ा पर उनके साथ स्टेज पर और कॉलेज परिसर में अपने गरबा का रंग जमाते हुए नजऱ आए. आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने एक इंट्रा-कॉलेजिएट इवेंट के दौरान कॉलेज का दौरा किया था. आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने अपने इस प्रमोशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
ये खबर भी पढ़ें – सलमान के साथ काम कर भाग्यशाली महसूस कर रही हूं: नोरा
और इसी के साथ फि़ल्म की लीड जोड़ी ने जोरशोर से फि़ल्म के प्रमोशन का आगाज़ कर दिया है. चूंकि गरबा, कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है इसिलए आयुष और वारिना को गरबा सीखने के लिए हार्ड ट्रेनिंग से गुजऱना पड़ा था. आयुष और वारिना अक्सर गरबा प्रैक्टिस की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने फैन्स का ध्यान आकर्षित करते आए है.
नीरेन भट्ट द्वारा लिखित यह फि़ल्म अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है जो लवरात्रि के साथ निर्देशन में अपनी शुरुवात कर रहे है.अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी लवरात्रि 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=WKgvxvpOW9k