छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
धमतरी: कागजों पर ओडीएफ हुआ झाझरकेरा ग्राम पंचायत

धमतरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, स्वच्छ भारत योजना के तहत धमतरी, मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत झाझरकेरा, वैसे तो कागजों पर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन यहां शौचालय आधे-अधूरे दिखाई देते हैं. हालांकि ग्राम पंचायत मैं ज्यादातर ग्रामीणों के घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है।
लेकिन आधा अधूरा, जिसकी वजह से ग्रामीण, घर में शौचालय होने के बावजूद खुले में शौच करने को मजबूर है । ग्रामीणों का आरोप है कि काम पूरा करने के लिए उनसे 5 से 7 हजार रुपए तक मांगे जा रहे हैं, जो वे देने में सक्षम नहीं हैं, लिहाजा पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना, महज कागजों पर ही ओडीएफ होती दिखाई दे रही है ।
https://www.youtube.com/watch?v=GG7suenKwU8