बिकीनी में काफी हॉट लगती हैं आहना कुमार

फिल्म लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का में अपने बोल्ड किरदार से चर्चा में आईं ऐक्ट्रेस आहना कुमरा अपनी रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
ये खबर भी पढ़ें – हम मर्द बनने की कोशिश क्यों करें? : आहना कुमरा
आगे की स्लाइड्स में देखें आहना की ऐसी ही कुछ बिकीनी पिक्चर्स। आहना का जन्म नवाबों के शहर लखनऊ में हुआ था। लखनऊ में उनकी मां पुलिस में डीएसपी थीं। आहना की मां का ट्रांसफर जब मुंबई में सीबीआई में हो गया तो वह भी बचपन में ही मुंबई आकर बस गईं।
उनकी शिक्षा भी मुंबई में ही हुई है। आहना ने अपने स्कूल के दिनों से ही थिअटर करना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने ऐक्टिंग कोर्स करने के बाद कास्टिंग का काम करना शुरू कर दिया। आहना ने गार्निए फेयरनेस क्रीम, आईसीआईसीआई बैंक, केएफसी, रिलायंस इंटरनेट जैसे कई ब्रैंड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया। आहना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ सीरियल युद्ध में काम किया। इसके अलावा वह एजेंट राघव-क्राइम ब्रांच में भी नजर आईं थी। आहना ने हिंदी फिल्म सोना स्पा से 2013 में फिल्मों में डेब्यू किया। हालांकि लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का से उन्हें काफी पहचान मिली। इसके अलावा आहना ने कई फेमस शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज में भी काम किया है।
2 ) कन्फर्म, महेश भट्ट की सडक़ 2 में होंगी बेटी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेस में शामिल हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपने करियर को एक नई ऊंचाई दी है। उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म राजी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब कन्फर्म हो गया है कि आलिया अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म सडक़ 2 में लीड किरदार में नजर आएंगी और इसी के साथ बाप-बेटी की एकसाथ बॉलिवुड में यह पहली फिल्म हो जाएगी।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी काम करेंगी, लेकिन वह ऐक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर की कुर्सी पर मौजूद रहेंगी। इससे पहले उन्होंने संजय दत्त के साथ महेश भट्ट की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दत्त अपना शिवा वाला टैटू दिखाते नजर आ रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें – लिंकअप की खबरों की आदत हो गयी है: आलिया
रिपोर्ट्स की मानें तो महेश भट्ट ने बताया है कि ऑरिजनल फिल्म सडक़ में नजऱ आ चुके 32 वर्षीय संजय दत्त इस फिल्म में भी 54 साल के रवि की भूमिका में ही नजर आएंगे।
संजय दत्त पहले भी कह चुके हैं कि इस फिल्म से वह इमोशनली कनेक्टेड हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Fa2xrX21CQU