देशबड़ी खबरें
Priyanka Gandhi बोलीं – ‘जान की बाजी लगाकर हमें अपनी आजादी की रक्षा करनी है’
नईदिल्ली, 15 अगस्त (August) के मौके पर पूरा देश आजादी की 74वीं बर्षगांठ (74th anniversary of independence) मना रहा है, इस मौके पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने भी देश वासियों को शुभकामनाएं दीं ।
प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया –
जान की कीमत चुकाकर, लम्बे संघर्ष के बाद भारत को आज़ादी मिली। करोड़ों हिंदुस्तानी एक होकर सत्य के लिए लड़े और जीते। जान की बाजी लगाकर हमें अपनी आजादी की रक्षा करनी है। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मोर्चे पर डटे जवानों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों, किसानों और मजदूरों को नमन।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े