Border dispute: मोदी को छोड़कर सभी को है सेना पर भरोसा – राहुल गांधी
नईदिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के बीच सीमा तनाव (Border dispute) पर पीएम मोदी को घेर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर रविवार को ट्वीट कर कहा है कि केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर, देश के हर नागरिक को भारतीय सेना की क्षमता पर भरोसा है.
इससे पहले शुक्रवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि भारत सरकार लद्दाख पर भारत चीन सीमा विवाद (Border dispute) के मामले में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर पर लिखा –
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े