ड्रैगन ने झड़प वाली जगह पर फिर बढ़ाए सैनिक

नई दिल्ली, चीन की बातों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि चीन कहता कुछ है और करता कुछ है । यहां चीन ने एकबार फिर चालबाजी दिखाई है. गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसक झड़प बाद चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए बातचीत कर रहा है. वहीं 16 जून से ही उसने गलवान में उजड़े अपने टेंट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया ।
सीमा विवाद को लेकर मंगलवार को कहा गया कि दोनों देश पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से अपनी-अपनी सेनाएं वापस बुलाए जाने को लेकर सहमति जताई है । लेकिन सैटेलाइट इमेज की तस्वीरें बता रही हैं कि ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
ताजा तस्वीरों में यह बात सामने आई है कि गलवान घाटी के पास अभी चीन निमार्ण कार्य कर रहा है और उसके कुछ फौजी अभी भी वहां मौजूद हैं। तस्वीर में नजर आ रहा है कि गलवान नदी के ऊपर पुलिया बनाई गई हैं, यहां चीनी हिस्से में रोड जैसी संरचना दिखाई दे रही है।
चीन उस इलाके में ही निर्माण कार्य कर रहा है जहां बीते दिनों दोनों देश की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। सैटेलाइट तस्वीरें पेट्रोल पॉइंट 14 के पास की हैं, यहीं पर उस रात झड़प हुई थी। 16 जून को कुछ तस्वीरें ली गई थीं, जिनमें उस जगह पर कुछ मलबा दिखाई दे रहा है लेकिन जो नई तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा गया है कि इलाके में संभावित रूप से चीनी सेना की मौजूदगी बढ़ी है, वहीं इलाके में LAC की ओर जाने वाले चट्टानी रास्ते पर शेल्टर बनाए गए दिख रहे हैं। यह सबकुछ 16 जून की इमेज में नहीं था।
15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों के टकराव के बाद ग्राउंड जीरो की हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने LAC के पास आक्रामक मुद्रा अपना रखी है।
22 जून को दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी। उस दिन ली गई तस्वीरों से पेट्रोल पॉइंट 14 के पास चीनी सेना का नया फॉरवर्ड बिल्ड-अप दिखता है। सैटेलाइट तस्वीर में इस पॉइंट के पीछे चीनी पक्ष की ओर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य दिखता है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।