Amit jogi का उपवास खत्म, बेरोजगारों के लिए छोड़ेंगे पूर्व विधायक पेंशन
रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जनता कांग्रेस अध्यक्ष दो दिन से उपवास पर थे और उन्होने तीसरे दिन उपवास खत्म कर दिया है. इसके साथ ही अमित जोगी ने घोषणा की है कि वे अपने पूर्व विधायक पेंशन नहीं लेंगे. उन्होने कहा है कि ये उनका निजी फैसला है और वे अपने अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए ऐसा कर रहे हैं.
अमित जोगी ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि –
“अपने उपवास के दूसरे दिन मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनते छत्तीसगढ़ के मेरे बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को नौकरी और नियमितिकरण मिलने तक पूर्व विधायक पेंशन छोड़ने का निर्णय लिया है। ये मेरा अपना व्यक्तिगत निर्णय है।”
अपने उपवास के दूसरे दिन मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनते छत्तीसगढ़ के मेरे बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को नौकरी और नियमितिकरण मिलने तक पूर्व विधायक पेंशन छोड़ने का निर्णय लिया है। ये मेरा अपना व्यक्तिगत निर्णय है।#CGYUVAKranti pic.twitter.com/OQ1SaZfSgP
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 24, 2020
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े