AIIMS specialist का दावा – फेफड़े ही नहीं शरीर के पूरे अंगों को प्रभावित कर सकता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस (Corona virus)को लेकर एक बड़ा दावा एम्स के विशेषज्ञ (AIIMS specialist) ने किया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) के विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona virus) से न केवल फेफड़े बल्कि शरीर के करीब-करीब सभी अंग प्रभावित हो सकते हैं. इसके शुरूआति लक्षण प्रारंभिक लक्षण छाती की शिकायत से बिल्कुल असंबंधित हो सकते हैं.
एम्स के निदेशक (AIIMS specialist) डॉ. रणदीप गुलेरिया, हृदय चिकित्सा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंबुज राय, स्नायु विभाग के प्रमुख डॉ एम वी पद्मा श्रीवास्तव, मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल समेत संस्थान के विशेषज्ञों ने नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित अपने साप्ताहिक ‘नेशनल क्लीनिकल ग्राउंड राउंड्स’ में कोविड-19 का फेफड़े पर होने वाले संभावित जटिलताओं पर चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, बस सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर फिर से विचार करने की जरूरत है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े