देश

छत्तीसगढ़ के भांचा एलन मस्क कर रहे हिंदी में ट्वीट, कैसे है यह मुमकिन ?

Chattisgarh's Bhancha Elon Musk is tweeting in Hindi, how is this possible?

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने पिछले सप्ताह ही अपनी ट्विटर डील पूरी करते हुए इस पर अपना मालिकाना हक़ जमा लिया है। अब एलन मस्क की चर्चा एक बार और इसलिए हो रही है क्योंकि उनके ही नाम से ट्विटर अकाउंट पर धड़ाधड़ ऐसे ट्वीट्स किए जा रहे हैं जो काफी चौंकाते हैं। दरअसल यह ट्वीट्स हिंदी में किए जा रहे हैं और इसमें एक ट्वीट तो छत्तीसगढ़ के भी सन्दर्भ में है जिसमें दीवार में पेंटर भांचा एलन मस्क ला ट्विटर चिरई पकडे के गाड़ा-गाड़ा बधाई लिख रहे हैं।

वहीं दुसरे ट्वीट्स पर नज़र डालें तो शाहरुख़ खान की एक फिल्म का एक डायलॉग बड़े-बड़े शहरो में ऐसी छोटी-छोटी बातें होतीं रहतीं हैं भी देखने को मिल रहा है। एलन मस्क मूल रूप से हिंदी भाषी नहीं हैं और अंग्रेजी ही उनकी संचार भाषा है ऐसे में वो भला हिंदी में इतने ट्वीट्स इतनी सफाई से कैसे कर रहे हैं और वो भी क्यों ? यह सवाल ट्विटर यूज़र्स को बेताब किए जा रहा है तो चलिए फोर्थ आई न्यूज़ आपके इस कन्फ्यूज़न को दूर कर देगा। दरअसल एलन मस्क के नाम से यह अकाउंट ट्विटर पर वेरिफ़िएड ज़रूर है मगर यह मस्क का ओफ़फिशिअल अकाउंट नहीं है। इस ट्विटर हैंडल का यूजरनेम @iawoolford है। यानी कि हिंदी में किए जा रहे ट्वीट्स के पीछे एलन मस्क नहीं बल्कि कोई और है।

यूजरनेम से पता चला है कि यह वेरिफाइड अकाउंट दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का है। वूलफोर्ड पहले भी हिंदी भाषा में ट्वीट करते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने प्रोफाइल फोटो से लेकर नाम और कवर फोटो तक बदलकर मस्क की तरह लगा ली है, जिसके चलते ट्विटर यूजर्स भ्रमित हो रहे हैं।

किसी वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम नहीं बदला जा सकता, ऐसा करने पर उसपर दिख रहा वेरिफिकेशन ब्लू टिक हट जाता है। इसके अलावा प्रोफाइल बायो, नाम, कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो बदली जा सकती है। यानी कि यूजरनेम ही किसी अकाउंट की असली पहचान को दिखाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button