Corona virus Update: अब एक दिन में 80 हजार के नजदीक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Corona virus Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ रही है. शून्य से शुरू हुआ ये आंकड़ा अब एक दिन में एक लाख तक पहुंचने को बेताब दिखाई दे रहा है. देश में पिछले कुछ दिनों में लगातार एक दिन का आंकड़ा 75 हजार पार कर रहा है. 30 अगस्त को भी देश में 78 हजार 479 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में जैसे-जैसे केस बढ़ रहे हैं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है और हर दिन 900 से 1000 लोगों को कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो कुल 78 हजार 479 नए केस मिले जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 35 लाख 39 हजार 712 हो गई है. वहीं देश में फिलहाल 7 लाख 62 हजार एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 64 हजार 982 मरीजों ने बीमारी से रिकवर भी किया है. और रिकवर करने वालों की संख्या 27 लाख 12 हजार 520 हो चुकी है. बात अगर मौत की करें तो देश में 943 नई मौतों के साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 63 हजार 657 हो चुका है.
Corona virus Update Maharashtra
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक दिन में 16286 नए मरीज नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मरीजों की तादात बढ़कर 16286 हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अबतक कुल 7 लाख 64 हजार नए मामले मिल चुके हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी सबसे ज्याादा महाराष्ट्र में ही है जहां अबतक 24103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवा दी है.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े