देशबड़ी खबरें
Ashok Gehlot – Sachin Pilot राजस्थान का सियासी घमासान थमने के बाद दूसरी बार मिले

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot in Rajasthan)और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच करीब 35 दिन तक चली सियासी घमासान के बाद 30 अगस्त को एक बार फिर दोनों का आमना सामना हुआ.
दरअसल राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन (Ajay Maken)रविवार से 3 दिनों तक राजस्थान के दौरे पर हैं और इस मौके पर सीएम हाउस (CM House)में रात्री भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के कई मंत्री और विधायकों ने हिस्सा लिया. इस रात्री भोज में शामिल होने के लिए सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी वहां पहुंचे.
अब Ashok Gehlot Sachin Pilot की ये दूसरी मिलाकात में वे कितने करीब आते हैं ये तो आने वाला वक्त बताएगा.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े