रायपुर : पूर्व सीएम अजीत जोगी 11 को राजनांदगांव में चुनौती यात्रा कर एक सभा को संबोधित करेंगे। सभा में ही वे राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान करेंगे।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अजीत जोगी द्वारा राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की बात कह चुके हैं। इसके पूर्व वे रायपुर से राजनांदगांव तक यात्रा करने जा रहे हैं। इस यात्रा को चुनौती यात्रा का नाम दिया गया है। जकांछ के सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी प्रमुख श्री जोगी स्वयं करेंगे। उनके साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो राजनांदगांव के दिग्विजय कालेज मैदान में यात्रा समाप्ति होगी और इसके पश्चात यहां एक विशाल आमसभा होगी। आमसभा में श्री जोगी विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान करेंगे। ज्ञात हो कि श्री जोगी के राजनांदगांव से चुनाव लडऩे की खबर सार्वजनिक होने के बाद से ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। भाजपा, कांग्रेस के नेता श्री जोगी के इस निर्णय को लेकर अपनी-अपनी टिप्पणी दे रहे हैं। बहरहाल श्री जोगी के चुनाव लडऩे की बात सामने आने के बाद प्रदेश में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहा है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस के रणनीतिकार अब विधानसभा चुनाव के लिए नए सिरे से समीकरण बनाने में जुट गए हैं। हालांकि चुनाव के लिए अभी काफी समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।
Please comment