दिल्ली बनाम कोलकाता में होगी कांटे की टक्कर
खेल। आईपीएल के 16वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली ने दो बार की चैंपियन कोलकाता को पिछले 3 आईपीएल मैच हराए हैं। दिल्ली के खिलाफ कोलकाता को आखिरी जीत 2021 में मिली थी, उसके बाद दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए, तीनों में कोलकाता को हार मिली। दिल्ली अपने पहले दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी। आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए, जिसमें 16 में कोलकाता और 15 में दिल्ली को जीत मिली। विशाखापट्टनम में दोनों टीमें पहली बार ही आमने सामने होंगी। 17वें सीजन में कोलकाता का यह तीसरा मैच होगा,टीम ने दोनों शुरुआती मैच जीते। कोलकाता ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया।