खेलबड़ी खबरें

इंडियन टीम को मिला नया,रफ्तार का सौदागर गेंदबाज

खेल। लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस स्पेल में उन्होंने 8 गेंदें 150 किमी प्रती घंटे से ज्यादा की स्पीड से फेंकी। इनमें एक बॉल तो 156 दशमलव 7 किमी घंटे की स्पीड से रही, जो आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट हैं, जिन्होंने 2011 के आईपीएल में 157 दशमलव 7 किमी घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। भारत के ही उमरान मलिक भी 157 किमी घंटे की स्पीड से बॉल फेंक चुके हैं। मयंक ने 17वें सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी,उन्होंने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। मयंक ने अपने डेब्यू मैच में पंजाब के खिलाफ 155 दशमलव 8 किम घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। मयंक यादव ने बेंगलुरु के खिलाफ 2 गेंदें 155 किमी घंटे से ज्यादा की स्पीड से फेंकी। उन्होंने पहले मैच में भी एक बॉल 155 किमी/घंटे की स्पीड से फेंकी थी। वह 2 ही मुकाबलों में 3 गेंदें 155 किमी प्रती घंटे से ज्यादा की स्पीड से फेंक चुके हैं। टूर्नामेंट इतिहास में उनसे ज्यादा 155 किमी प्रती घंटे प्लस की बॉल किसी और गेंदबाज ने नहीं फेंकी। उमरान मलिक और एनरिक नॉर्त्या ने ऐसा 2-2 बार किया है।
मयंक यादव को 3 विकेट लेने के लिए बेंगलुरु के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने डेब्यू मैच में पंजाब के खिलाफ भी 3 विकेट लिए थे, इसमें भी वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। आईपीएल के शुरुआती 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले मयंक पहले ही खिलाड़ी बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button