देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
ट्रक की ठोकर बाइक सवार घायल
कोरबा, दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में युवक को चोटें आई है। उसका उपचार एनटीपीसी अस्पताल में जारी है। दर्री पुलिस ने घायल के बहन की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 भादवि के तहत कार्रवाई की है।
सिंचाई कॉलोनी दर्री निवासी राजकुमारी वाल्मीकि पति बाबू राम का भाई विनोद वाल्मीकि स्याहीमुड़ी से अयोध्यापुरी अपने ससुराल गया था।जहाँ बच्चों को छोडऩे के बाद वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एएस 7480 से वापस अपनी बहन के घर सिंचाई कालोनी लौट रहा था।जमनीपाली मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्र. सीजी 04 जी 2899 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।