आरक्षण के नाम पर राज्य सरकार राजनीतिक कर रही-कौशिक

रायपुर, छत्तीसगढ़ की सरकार आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रही है। वास्तविक में वो देना नहीं चाहती है कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत का आरक्षण मिले। उक्त बातें छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक ने अपने जारी बयान में कही है।
कौशिक ने कहा कि श्रवण को दस प्रतिशत का आरक्षण देने कई प्रदेशों में लागू हो चुका है, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार इसे लागू करने में बहाना-बाजी कर रही है।
अब यह कहना कि राशन कार्ड के आधार पर पिछड़े वर्ग को आरक्षण देंगे। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं अभी कितने आरक्षण हुए है जो राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ी है। राशन कार्ड को आधार बनाकर राजनीतिक करना, वाडोगर््ं में भेजना, गांव मेें जाना उसका सत्यापन करना, वास्तविक में जिस समय अध्यादेश जारी किया और उसकी नियत सही थी तो उसे विधानसभा में लाकर पारित कराना था। आरक्षण के मामले में सरकार कभी गंभीर नहीं रही है और न देना चाहती है।