
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड के माले में आज कोर्ट ने झीरमकांड में गिरफ्तार कवासी कोसा और हिड़मा की याचिका को खारिज किया गया है, NIA कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब कोसा ने HC में दायर किया था जमानत याचिका दायर की है.
आपको बतादें की 2013 में चुनाव अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के सभी बड़े नेताओं को झीरम घाटी में नक्सलियों ने घेर कर नरसंहार किया था. इस नरसंहार में कवासी कोसा और हिड़मा के भी शामिल होने का आरोप है. इन दोनों को घटना के 3 दिनों बाद भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए कवासी कोसा और हिड़मा ने कोर्ट में याचिका लगाई थी जिसे आज बिलासपुर HC ने खारिज कर दिया।