बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
खमतराई पुलिस ने 13 जुआरियों को दबोचा, करीब एक लाख कैश बरामद

रायपुर: खमतराई पुलिस ने एक बार फिर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 52 पत्ती ताश के साथ-साथ 93150 रुपए की नकद राशि बरामद हुई है.
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें प्रमोद भारती पिता जुगनू भारती उम्र 28 वर्ष,
अनिल जांगड़े पिता आनंदराम जांगड़े उम्र 30 वर्ष, प्रकाश साहू पिता राम साहू उम्र 32 वर्ष, ननकू गुरु पिता पुश थ्रू उम्र 42 वर्ष, अमरजीत सिंह पिता रामाधार सिंह उम्र 42 वर्ष, मोहित चंद्राकर तुलाराम चंद्राकर उम्र 40 वर्ष, पोख राज स्थित मोहराज ध्वज की उम्र 55 वर्ष, रिंकू दास मानिकपुरी पिता दास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष, कमलेश चंद्राकर पीना चंद्राकर उम्र 32 वर्ष, संतोष साहू पिता सेवक राम साहू उम्र 42 वर्ष शामिल हैं ।