जबलपुर; हवाला का हब बन गया जबलपुर, 40 से ज्यादा जगहों में होता है हवाला कारोबार
जबलपुर हवाला का सबसे बड़ा हब बन रहा है। पिछले पांच साल में जबलपुर से देश के 40 से ज्यादा शहरों के बीच एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हवाला का कारोबार हुआ। वर्ष 2018 से 2020 नवंबर के बीच ही करीब 600 करोड़ का हवाला किया गया। आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग की कार्रर्वा में पकड़े हवाला के कारोबारियों से की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है।
इतना ही नहीं, लॉकडाउन क बाद शुरू हुई टे्रनों से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का हवाला कारोबार हो चुका है। आयकर विभाग केक सूत्र बताते हैं कि शहर में हो रहा हवाला का कारोबार सिर्फ देश के शहरों से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से जुड़ा है। यह बात इंवेस्टिगेशन विंग की जांच में भी सामने आ चुकी है। यह कारोबारी हवाला के रुपये को बेरोजगार युवक-युवतियों के माध्यम से दूसर शहर पहुंचाते हैं। दो दिन पहले आरपीएफ जबलपुर रेलवे स्टेशन से मुस्कान नामक लड़की के पास से 50 लाख रुपये पकड़े। जबलपुर रेलवे स्टेशन से हवाला का करोड़ों रुपये मुंबई जा रहा है। इस काम में सिर्फ हवाला से जुड़े लोग ही नहीं, बल्कि रेलवे और सुरक्षा से जुड़े लोग भी शामिल हैं। गत रात्रि महानगरी से मुंबई जा रहे हवाला के 50 लाख रुपय की जानकारी आरपीएफ को दो घंटे पहले ही लग गई थी। यह खबर लीक न हो इसका भी खास ध्यान रखा गया। रुपयों के साथ पकड़ी गई मुस्कान ने बताया कि वह करमचंद चौक स्थित एक दुकान में काम करती है।