छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में तीन तलाक के 27 केस, देश में नंबर 9 पर
तीन तलाक देना अब देश में गैर कानूनी है

तीन तलाक देना अब देश में गैर कानूनी है. जिसके लिए सजा और मुआवजे का प्रावधान भी है. छत्तीसगढ़ में अबतक 27 केस आ चुके हैं. और यह इस मामले में यह राज्य देश में 9वें नंबर पर है. पहला मामले में एफआईआर दर्ज 2 दिसंबर 2020 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालापारा खाना बाड़ा निवासी नाजिमा परवीन खान पति मोहम्मद सादिक खान 31वर्ष ने अपने पति सादिक मोहम्मद रायपुर बैरन बाजार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
आपको बता दें कि देश में कानून बनने के 16 माह बाद तीन तलाक के छत्तीसगढ़ में 27 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं देशभर में महिलाएं 1057 मामले दर्ज करा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ देश में 9वें नंबर पर है। इधर, बिलासपुर जिले में 3 मामले ही दर्ज किए गए हैं। दो में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।