एयरगन सुधारते दबा ट्रिगर, छात्र की मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह की घटना

महासमुंद, बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह में एयरगन का सुधार करते समय गन का ट्रिगर दब जाने से निकले छर्रे से युवक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम पांच बजे एयरगन को सुधार रहा था। इसी दौरान उसका हाथ गन के ट्रिगर पर चला गया और दबने के बाद निकला छर्रा उसके बायें सीने पर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उपचार के लिए बसना सीएचसी लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति ने चिडिय़ा मारने वाली एयरगन सुधारने के लिए उसे दी थी। जिसे लंबोदर शाम को अपने कमरे में सुधार रहा था और यह घटना हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी मां कल्पना प्रधान कमरे में पहुंची और बेटे को खून से लथपथ बेहोश देख परिवार के अन्य लोगों को बुलाया। जिसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया।