बड़ी खबरेंइंदौरमध्यप्रदेश
लड़कियों को ड्रग्स की लत लगाने वाली महिला गिरफ्तार, जिम, पब और गर्ल्स हॉस्टल में पहुंचाती थी ड्रग्स
इंदौर में एक हाई प्रोफाइल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वह जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी । महिला स्कीम-78 में खुद का बंगला लेकर रह रही थी। शहर में इसकी पहचान ‘आंटी’ के नाम से है, लेकिन इसके कई नाम सपना, काजल, प्रेरणा और प्रीति पता चले हैं। पुलिस को पता चला है कि जिम जाने वाली, होस्टल में रहने वाली कई लड़कियां ड्रग्स लेने की आदी हो गईं। इसके तार मुंबई के बड़े तस्करों से जुड़े हैं।