बड़ी खबरेंखेल
नेमार ने लगाई चौथी हैट्रिक, एम्बाप्पे ने मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा

नईदिल्ली: UEFA चैम्पियंस लीग में ग्रुप-H में पेरिस सेंट जर्मेन ने इस्तांबुल बासाकसेहिर को 5-1 से हरा दिया। मंगलवार को इस मैच को ऑफिशियल्स और टीमों के बीच विवाद को लेकर स्थगित कर दिया गया था।
इसके बाद ये मैच बुधवार को खेला गया। PSG के नेमार ने मैच में गोल की हैट्रिक लगाई। वहीं, उनके पार्टनर कीलियन एम्बाप्पे ने 2 गोल किए। वहीं, राउंड ऑफ 16 के लिए सभी टीमें तय हो चुकी हैं।