बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
डायल – 112 पर दो दिन में 408 किसानों ने की शिकायतें, सीएम बोले 24 घंटों में होगा सामाधान

धान खरीदी की शिकायत के लिए डायल-112 की शुरूआत की गई है । जहां किसान अपनी शिकायतें फोन के माध्यम से कर सकते हैं । डायल 112 पर गुरुवार की शाम 6 बजे तक केवल 36 घंटे में किसानों ने 408 शिकायतें दर्ज करायीं ।
इस दौरान ज्यादा तक शिकायतें कम धान खरीदी की शिकायतें की । किसी ने कहा कि 25 हेक्टेयर की खेती है। केवल 19 हेक्टेयर की खरीदी की जा रही है। डायल-112 के कंट्रोल रूम से तुरंत ही संबंधित विभाग को शिकायत ट्रांसफर कर दी गई।
सरकार ने धान खरीदी के दौरान किसानों की शिकायतों को तुरंत दूर करने के लिए डायल-112 को किसानों की शिकायत से जोड़ दिया है। इधर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों की समस्याओं का 24 घंटे के भीतर समाधान किया जाएगा ।