Uncategorizedबॉलीवुड
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी बेस्ट फ्रेंड निधि मूनी सिंह से की शादी

11 दिसंबर को लोनावाला (मुंबई) में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी बेस्ट फ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ सात फेरे लिए । पुनीत और निधि की वेडिंग सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें पुनीत लाइट पिंक कलर की शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं निधि ने पिंक लहंगा पहना है।
ढाई साल से रिलेशनशिप में थे पुनीत-निधि
कोरोना महामारी के चलते शादी बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी में की गई, जिसमें इंडस्ट्री से कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया समेत चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे। पुनीत जे पाठक और निधि मूनी सिंह एक-दूसरे को करीब ढाई साल से जानते हैं। शादी लोनावाला के एक रिजॉर्ट में हुई और दो दिन तक इसके फंक्शन चले।