बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
जूही चावला का हीरे का झुमका एयरपोर्ट पर गिरा, जूही ने ढूंढकर लाने वाले को किया ईनाम का ऐलान

मुंबई, अभिनेत्री जूही चावला का डायमंड का झुमका गिर गया है । ये मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर इसे खोज कर लाने वाले को इनाम देने की बात कही है। सोशल मीडिया में जूही चावला ने लिखा है,
‘सुबह (रविवार को) मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। Emirates Counter पर मैंने चेकइन किया, सिक्यूरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया। अगर कोई मेरी मदद कर पाया तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी। आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी। ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मदद कीजिए।
इस पोस्ट के साथ ही जूही ने झुमके की फोटो भी शेयर की है । उन्होंने अपने हाथ में उस झुमके को पकड़ रखा है। एक्ट्रेस का यह झुमका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।