![ओलंपिक को लेकर खेल मंत्री किरेन रिजिजू बोले हम चीन और अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते, पर प्लानिंग भी बताई 1 mount-52_1607883529](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2020/12/mount-52_1607883529-720x470.jpg)
देश के खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ओलंपिक को लेकर कहा है कि फिलहाल भारत चीन और अमेरिका का मुकाबला ओलंपिक में नहीं कर सकता । उनका कहना है कि इन दोनों देशों का बेस बहुत बड़ा है। उनका लेवल अलग है।
हम उस लेवल तक पहुंचने के लिए फाउंडेशन तैयार कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2028 तक भारत को टॉप-10 देशों में शामिल कराना है। रिजिजू ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। इसलिए उम्मीद भी ज्यादा है।
हालांकि मेडल का अनुमान किसी को नहीं करना चाहिए क्योंकि यह खिलाड़ी की उस दिन की फॉर्म पर निर्भर करता है। मेंटल स्टेटस, फिजिकल फिटनेस भी प्रदर्शन पर असर डालती है। उम्मीद है कि टोक्यो में खिलाड़ी पहले से ज्यादा मेडल जीतेंगे।