मध्यप्रदेशभोपाल
नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी, 2 फैस में होगी वोटिंग
भोपाल : आयोग चुनाव नगरी निकाय चुनावों की घोषणा 25 दिसंबर के आसपास कर सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश के 344 नगरीय निकायों में वोटिंग 2 चरण में होगी।
हालांकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए जनवरी के पहले सप्ताह तक इसे टाला जा सकता है। निकाय चुनाव के बाद आयोग को पंचायत के चुनाव भी कराने हैं। आयोग पंचायत चुनाव 3 फेज में फरवरी से अप्रैल के बीच में कराने की तैयारी में जुट गया है ।