गोविंदा की बायोपिक में कौन निभाएगा हीरो का किरदार
अपने कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर बालीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फ्राइडे के प्रमोशन में जोर शोर से जुटे हैं. साल 2007 में सलमान खान के साथ अर्से बाद एक सुपरहिट देने वाले गोविंदा ने उसके बाद से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. साल 2014 में आई उनकी तीन बड़ी फिल्मों हॉलीडे, किल दिल और हैप्पी एंडिंग में से सिर्फ हॉलीडे ने थोड़ा बहुत बिजनेस किया था. इस फिल्म के अलावा गोविंदा ने इस बीच जितनी फिल्में की वो फ्लॉप रहीं.
ये खबर भी पढ़ें – गोविंदा के सेन्स ऑफ ह्यूमर पर बोलीं तब्बू
अब गोविंदा की सारी उम्मीदें इस समय फ्राइडे पर टिकी हुई हैं. ये एक एरर ऑफ कॉमेडी फिल्म है जिसमें गोविंदा के साथ फुकरे में चूचा का किरदार निभा कर फेमस हुए वरुण शर्मा भी नजऱ आएंगे.गोविंदा इस फिल्म में अपने चिर परिचित कॉमिक-डांसिंग अवतार में दिखाई देंगे.
साल 1986 से बॉलीवुड में सक्रिय गोविंदा, संजय दत्त के करीबी दोस्त रहे हैं और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में संजू की रिलीज़ के बाद कई स्टार्स की बायोपिक बनाने की बात चल रही है.
गोविंदा का नाम भी ऐसे सितारों में है.लेकिन गोविंदा इसको लेकर गंभीर नहीं बायोपिक के सवाल पर वो कहते हैं,मैं खुद चाहता हूं कि मेरी जिंदगी परदे पर दिखे. मेरी भी बायोपिक बने लेकिन अभी इसे बना लेना थोड़ा जल्दबाज़ी होगी मुझे लगता है कि अभी मेरे पास करने के लिए काफी कुछ है और इसलिए बायोपिक में थोड़ा वक़्त लगेगा.गोविंदा मानते हैं कि उनकी बायोपिक में उनके डिप्रेशन और संघर्ष के दिनों को वो दिखाना चाहेंगे,मुझे लगता है वो वक़्त मेरी जि़ंदगी का सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग समय था.
ये खबर भी पढ़ें – गोविंदा से प्रभावित हैं गौरव सरीन
वो मेरी जि़ंदगी का ऐसा पहलू है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं और ऐसे में मेरी कहानी स्ट्रग्ल कर रहे लोगों के लिए भी इंस्पायरिंग होगी.विंदा की बायोपिक में उनका किरदार कौन निभा सकता है इस पर गोविंदा किसी का नाम नहीं सोच पाते,देखिए अभी तो मेरी बायोपिक दूर है
और ऐसे में अभी मेरे दिमाग में ऐसा कोई नाम नहीं है जो मेरे रोल के लिए फिट रहेगा.
हालांकि गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक उनके बायोपिक को करने के लिए हमेशा से उत्साहित रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें – मॉल में चिल करते दिखे बॉलिवुड के दबंग सलमान खान
उन्होंने कहा,अगर मामाजी पर कोई बायोपिक बनती है तो मैं खुशी से उसमें गोविंदा का किरदार निभाना चाहूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मेरे अलावा उनके किरदार में कोई और फिट रहेगा.
गोविंदा की फिल्म फ्राईडे 12 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी और इस फिल्म में गोविंदा के आलावा वरुण शर्मा, संजय मिश्रा भी दमदार किरदार में नजऱ आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर से ऐसा महसूस होता है कि फिल्म की कहानी एक ही दिन के इर्द गिर्द घूमने वाली है.