मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
सरकारी स्कूलों की विंटर वैकेशन; 26 से 31 तक की छुट्टियां रद्द, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल : कोरोना वायरस की वजह से स्कूल लंबे वक्त से बंद हैं, ऐसे में MP के सभी सरकारी स्कूलों की जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सिर्फ क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया।
आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते मार्च से स्कूल और नियमित कक्षाएं बंद थीं, इसलिए 26 से 31 दिसंबर तक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद चलता रहे और उन्हें परीक्षा से पहले पर्याप्त समय मिल सके इसलिए छुट्टियां निरस्त की जाती हैं।