मध्यप्रदेशग्वालियर
बर्ड फ्लू से बचाएगी हल्दी, कोरोना में भी कारगर
ग्वालियर, कोरोना की महामारी में डाक्टर्स द्वारा लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे हल्दी युक्त दूध लें व अन्य तरीके से हल्दी का अधिकाधिक सेवन करें । जिससे कि उनका शरीर कोरोना से जीतने के लिए मजबूत हो सके । लेकिन कोरोना महामारी के दौर में अब बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही मुर्गा-मुर्गियों की इम्युनिटी भी हल्दी से ही बढ़ाई जा रही है ।
मुर्गों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी हल्दी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कि वे बर्ड फ्लू का शिकार होने से बच सकें। कृषि विज्ञान केंद्र मुर्गों को हल्दीयुक्त पानी पिलाने व दवा का छिड़काव करने के साथ ही पोल्ट्री फार्म के आसपास चूना भी डाला जा रहा है। जिससे कि हानिकारकर कीटाणुओं से मुर्गों को बचाया जा सके।