मध्यप्रदेशभोपाल
राजधानी में दिनभर फुहारें, रात में पारा 19 डिग्री के पार
भोपाल : प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बना हुआ है । भोपाल में इससे पहले 2012 में 1 जनवरी को रात का तापमान 18.0 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक भोपाल में रविवार दोपहर बाद मावठे से राहत मिल सकती है। अरब सागर से आई नमी ने शनिवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल दिया।
भोपाल सहित 27 जिलों में बारिश हुई। राजधानी में बारिश से दिन का पारा 6.7 डिग्री लुढ़ककर 20.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं, राजधानी में रात के तापमान का नौ साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। रात का तापमान सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।