छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के बाद अप्रैल – मई में आयोजित किया जा सकता है

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए, एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. सरकार ने जनवरी-फरवरी में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं न कराने का ऐलान किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तारीखों को लेकर बाद में ऐलान किया जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शिक्षा संवाद के 22वें संस्करण के तहत शिक्षकों के साथ लाइव इंटरैक्शन में ऑनलाइन शिक्षा, बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा, मूल्यांकन के स्वरूप, शिक्षकों की ट्रेनिंग और शिक्षा संबंधी अन्य मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. इससे स्पष्ट है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मार्च माह या इसके बाद अप्रैल या मई में आयोजित की जाएंगी.