मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
न्यू ईयर का मनेगा जश्न, हॉल-गार्डन में 50% क्षमता के साथ रात 12 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की अनुमति दी जाएगी

ग्वालियर : शहर के लोग होटल व क्लब में रात 12 बजे तक पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न मना सकते हैं। कर्फ्यू हटने के बाद नए साल के जश्न पर मंडरा रहे बादल अब छटने लगे हैं। बस कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन आयोजक को कराना होगा । साथ ही हॉल या गार्डन की क्षमता से 50 फीसदी ही लोग पार्टी में शामिल हो सकेंगे । वहीं पर्यटन स्थल भी नए साल के वेलकम के लिए तैयार हैं।