बॉलीवुड
वरुण तेज को भी हुआ coronavirus, कुछ दिन पहले कजिन राम चरण के साथ मनाया था क्रिसमस

साउथ फिल्मों के अभिनेता वरुण तेज कोनिडेला भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने एक ट्वीट के जरिए दी है. वरुण ने यह जानकारी अपने कजिन और सुपरस्टार राम चरण द्वारा कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की खबर के कुछ ही घंटे बाद सार्वजनिक की है. आज यानि मंगलवार की सुबह राम चरण ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने ट्वीट के जरिए दी थी.
कुछ दिन पहले यानि 25 दिसंबर को वरुण तेज ने राम चरण के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. यह सेलिब्रेशन वरुण की बहन निहारिका कोनिडेला के घर पर आयोजित हुआ था, जिसमें राम चरण और वरुण के अलावा उनके कजिन अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीश भी शरीक हुए थे.