
रायपुर : एमए, एमकॉम, एमएससी समेत अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रम में इस बार दो महीने से भी कम की पढ़ाई होगी। क्योंकि, इन कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया देर से शुरू हुई, जो अब तक चल रही है। शिक्षाविदों का कहना है कि ग्रेजुएशन अंतिम के नतीजे इस बार देर से जारी हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें नहीं भरने की वजह से प्रवेश की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई।
इसके अनुसार कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फरवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने की संभावना है। इस तरह से प्रवेश पाने वाले छात्रों को इसके अनुसार तैयारी करनी होगी। सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन आमतौर पर दिसंबर से जनवरी के बीच होता है। लेकिन इस बार फरवरी से यह परीक्षाएं शुरू होगी।