मध्यप्रदेशइंदौर

2021 में इंडस्ट्री और आईटी सेक्टर से 17 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


इंदौर : 2021… नया साल हर क्षेत्र में विकास के द्वार खोलेगा… उद्योग और आईटी सेक्टर ही 17 हजार से ज्यादा नौकरियां देंगे… शहर का व्यापारी वर्ग अब यहीं से देश और दुनिया के किसी भी कोने में कार्गो से अपने उत्पाद भेज सकेगा… बीआरटीएस पर एलिवेटेड की संभावना तो रिंग रोड पर पीपल्याहाना के बाद बंगाली चौराहे पर फ्लायओवर लाखों लोगों के सफर को आसान बनाएगा…

ऐतिहासिक राजबाड़ा अपने भव्य स्वरूप में लौटेगा तो शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, पर्यटन, खान-पान हर क्षेत्र में नववर्ष कुछ न कुछ नया देने वाला है । पी थमपुर में लैंड पूल स्कीम में 1500 एकड़ जमीन मिलेगी।

यहां नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से आने वाले समय में सौ से ज्यादा इंडस्ट्री आएगी। दस हजार से ज्यादा लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। यह देश की पहली लैंडपूल स्कीम है, जिसमें किसानों को मुआवजे के बदले नकद और जमीन दोनों मिलेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button