छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

CG Headlines 6 January 2021: आज छत्तीसगढ़ के नए जिले को कितने करोड़ की सौगात देंगे सीएम ? पढ़िये छत्तीसगढ़ की सुर्खियां

1. कोरोना वैक्सीन आने वाली है, लेकिन साथ में लोगों के जहन में कई सवाल भी हैं

रायपुर।   राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन देने की तैयारी पूरी की जा रही है । इसके लिए चुनिंदा जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्राइ रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है ।

coronaaa

इस दिशा में परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देते हुए टीकाकरण से संबंधित आंशकाओं व भ्रांतियों को भी दूर किया है । स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन उतनी ही प्रभावी होगी जितनी अन्य देशों द्वारा विकसित वैक्सीन, वैक्सीन परीक्षण के विभिन्न चरणों में इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करने के लिए की जाती है। वहीं वैक्सीनेशन को लेकर आमजन अब थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन अभी भी अधिकांश के मन में टीकाकरण के प्रति कई सवाल भी है।

2. बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर, कानन जू में किया गया दवा का छिड़काव

बिलासपुर । इनदिनों देशभर के चिड़ियाघरों में अलर्ट बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। कानन जू में भी सतर्कतता बरती जा रही है। मंगलवार को कानन पेंडारी के केज और परिसर में दवा का छिड़काव किया गया है।

kanan

साथ ही केज की विशेष सफाई कराई गई है।  बर्ड फ्लू को लेकर जू अथारिटी आफ इंडिया की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है ।इस गाइडलाइन के तहत कानन पेंडारी जू में मंगलवार को विशेष सफाई की गई। इसके अलावा दवाओं का भी छिड़काव किया गया है। मांसाहारी पशुओं को दिए जाने वाले चिकन की जांच की जा रही है। इसके अलावा पक्षिओं के केज की भी निगरानी की जा रही है।

3. रायपुर : आज सीएम गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को देंगे 13.30 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानि 6 जनवरी को प्रदेश के नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास के दौरान मरवाही विकासखंड के ग्रामी दानीकुण्डी में आयोजित समारोह में जिले के विकास के लिए लगभग 13 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत के 39 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

baghel

मुख्यमंत्री इनमें से लगभग 6 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 59 लाख रूपए की लागत से बनने वाले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भर्रापारा पेण्ड्रा और 45 लाख रूपए की लागत से गौरेला के टीकरकला में बनने वाले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौरेला में 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाले रविन्द्रनाथ टैगोर उपवन का भूमिपूजन करेंगे। बघेल कार्यक्रम में ग्राम परासी में औषधालय भवन, मरवाही में होम्यो औषधालय भवन सहित विभिन्न गांवों में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण और पहुंच मार्गों पर पुलिया निर्माण के अनेक कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

4. राज्य में ठंड कम, पश्चिमी विक्षोभ से बने ऐसे हालात

cold 2

रायपुर : हर साल राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में जनवरी की महीने में अच्छी ठंड पड़ती है । लेकिन जनवरी महीने का पहला हफ्ता बीत गया लेकिन ठंड गायब सी जान पड़ रही है । राज्य के सबसे ठंडे जिले अंबिकापुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक ऊपर चला गया है। उत्तर के बजाय दक्षिण-पूर्व से आ रही हवा में नमी ज्यादा है, इसलिए ठंड कम हुई है। ठंड के नाम पर इसी नमी की वजह से आउटर में सुबह और रात में हल्का कोहरा ही बच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button