देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsखेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ जो आज तक नहीं हुआ, वो रविंद्र जड़ेजा ने कर दिया

ऑस्टेरलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन का बल्ला एक बार फिर खूब रन उगल रहा था लेकिन उनके अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया । जब वे 91 रन पर थे । टीम ने धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी खो देने के बाद मार्नस लाबुशेन मैदान पर आए और उन्होने पहले विल पुकोवस्की. और फिर स्टी व स्मिथ के साथ मिलकर अहम साझेदारियां कीं. टेस्टम के दूसरे दिन जब लग रहा था कि लाबुशेन अपने छोटे से टेस्टर करियर का एक और शतक पूरा कर लेंगे ।
लेकिन तभी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. लाबुशेन ने इस पारी में 91 रन बनाए और ये पहला मौका था जब नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर पवेलियन लौटे. आपको बता दें कि इससे पहले कभी लाबुशेन नर्वस 90 का शिकार नहीं हुए थे ।