कड़ा रुख सीएम योगी ने 4 अधिकारियों को क्यों बना दिया चपरासी और चौकीदार ? जानिये वजह

योगी सरकार ने अपर जिला सूचना अधिकारी पद पर तैनात चार अधिकारियों का डिमोशन कर दिया है । प्रदेश सरकार ने इन चार अधिकारियों को चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर और सहायक बना दिया गया है । दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में भ्रष्ट व नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। इससे पहले सीएम योगी ने एक एसडीएम को डीमोट कर तहसीलदार बनाया था ।
सूचना व जनसंपर्क कार्यालय के आदेश के मुताबिक, 3 नवंबर 2014 को इन अधिकारियों का प्रमोशन सभी नियमों के विरुद्ध किया गया था । सरकार ने बरेली में अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी, फिरोजाबाद में तैनात दयाशंकर को चौकीदार, मथुरा में तैनात विनोद कुमार शर्मा और भदोही में तैनात अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर बनाया है। इन चारों अधिकारियों को अबमूल पद पर डिमोट किया जाता है।