Uncategorized
PM मोदी कोरोना वैक्सीन के विषय पर सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन आम लोगों को अगले सप्ताह मिलनी शुरू हो सकती है. देशभर में इसके लिए दो दौर का ड्राइ रन किया जा चुका है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक. कोरोना वैक्सीन को लेकर बुलाई गई यह बैठक सोमवार शाम 4:00 बजे होगी.
आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ प्राथमिकता वाले लोगों के टीकाकरण के बाद जल्द ही पूरी आबादी का टीकाकरण सच्चाई होगी. उन्होंने कहा कि भारत ने यथासंभव कम समय में टीका विकसित करने में बहुत ही बढ़िया काम किया है और मौजूदा समय में दो टीकों को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है.