मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
ससुराल में महिला के साथ दरिंदगी, पति ने ही मां-बाप के साथ मिलकर काटी जीभ, मुंह में बेलन ठूंसा, मरा समझकर घर के बाहर फेंककर फरार

नागदा : विद्यानगर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी मच गई । क्रूरता की हदें पार करते हुए उसके पति और सास ससुर मारते हुए घर के बाहर तक लेकर आए और उसे मरा हुआ समझकर घर के बाहर ही फेंककर फरार हो गए । ये पूरी वारदात चरित्र शंका के चलते अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है ।

जिसकी वजह से महिला को उसके ही पति, सास-ससुर और एक अन्य महिला रिश्तेदार ने घर में बंद कर उसकी जीभ, स्तन और गाल काट भी काट दिए । हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान क्षेत्रवासी तमाशबीन की तरह दूर से ही महिला के साथ हो रही इस क्रूरता का नजारा देखते रहे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई ।