देशबड़ी खबरें
किसान आज गांधीजी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे, दिन भर का उपवास रखेंगे

कृषि कानून को लेकर किसानो का प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को तीनों बॉर्डर पर प्रदर्शन और बवाल की कई तस्वीरें सामने आई. सिंघु बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी हुई जिसमें एक एसएचओ भी घायल हो गए.
दूसरी ओर दिल्ली के गाजीपुर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के आने जाने का जमावड़ा बना रहा. गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी की घटना को लेकर बड़ा ऐलान किया है कि आज यानी 30 जनवरी को वे एक दिन का उपवास करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का आज गांधीजी के शहादत दिवस पर शांति और अहिंसा पर जोर देने के लिए पूरे देश में एक दिन का उपवास रखेंगे.