छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
लालकिले में कोई आदमी कैसे घुसा? CM भूपेश बघेल ने मोदी की ‘मन की बात’ पर किया सवाल

रायपुर : PM नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 26 जनवरी को लालकिले पर हुई घटना पर दुख जताया। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के लिए प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए हैं। बघेल ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस तो केंद्र सरकार के अधीन है। लालकिले में कोई आदमी कैसे घुसा? प्रधानमंत्री को पहले इसका जवाब देना चाहिए।
बस्तर प्रवास पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लालकिले की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। लेकिन, सवाल यह है जहां 24 घंटे सेना और पुलिस के जवान रहते हैं, वहां वह कोई घुसकर डेढ़-दो घंटे कैसे उपद्रव करता रहा? अभी तक उसका कोई पता नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सारा षड़यंत्र किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है।