देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
Priyanka Gandhi दस दिनों में दूसरी बार पहुंचीं प्रयागराज, वहां निषाद समुदाय के लोगों से की मुलाकात

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 4 फरवरी को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बसवार गांव में नाविकों की कई नावें तोड़ दी थीं। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं पर लाठीचार्ज भी किया गया। पुलिस ने नाविकों द्वारा विरोध करने पर दर्जनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में बालू खनन पूरी तरह से बंद पड़ा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। इन्हीं निषाद समुदाय के लोगों का दर्द बांटने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज के बसवार गांव पहुंची हैं। 10 दिनों के अंदर प्रियंका का ये दूसरा दौरा है।




