सीएम भूपेश बघेल की मुसीबतें लगता है कम नहीं होने वाली हैं. हाल ही में कालीचरण महाराज के मुद्दे को किसी तरह से उन्होने हैंडल ही किया था. कि अब एक और वीडियो ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी है.
दरअसल मुसलमानों के विरुद्ध कुछ ग्रामीणों का शपथ लेने का एक वीडियो वायरल होने के के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो की शिकायत प्राप्त होने पर मामले को जांच में लिया है. दरअसल, 1 जनवरी को कुछ लोग पिकनिक मनाने लुंड्रा थाना इलाके के एक गांव पहुंचे थे. एक वर्ग से ताल्लुक रखने वाले इन लोगों का स्थानीय ग्रामीण शख्स से झगड़ा हो गया. इसके बाद अपराधी व्यक्तियों ने ग्रामीण तथा उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए 6 युवकों को अरेस्ट किया था. और उन्हें अदालत में पेश किया, इसके बाद उनको जल्द ही जमानत मिल गई.
अपराधियों की जमानत से ग्रामीण नाराज़ थे. ग्रामीणों ने लुंड्रा थाने का घेराव किया तथा इल्जाम लगाया कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था जबकि पीड़ित पक्ष आदिवासी समाज से है. कमजोर मामला बनाने से ही अपराधी सरलता से छूट गए. इसके बाद ग्रामीणों ने इसके पश्चात् अपराधियों के धर्म से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने का फैसला लेते हुए शपथ भी ली. ग्रामीणों की शपथ का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है.